39+ खास दोस्त के लिए शायरी {TOP} Khas Dosti Shayari

खास दोस्त के लिए शायरी: अगर आप भी अपने खास दोस्त के लिए शायरी चाहते हो तो हमने यहाँ पर खूबसूरत खास दोस्ती शायरी शेयर की है | CLICK HERE FOR MORE...
नमस्कार दोस्तों | अगर आप भी खास दोस्त के लिए शायरी ढूंढ रहे हो तो हमने यहाँ पर दोस्त के लिए शायरी लिखी है आप इन दोस्ती शायरी को  Instagram, Facebook और Whatsapp पर शेयर कर सकते हो | उम्मीद है आपको व आपके खास दोस्त को ये खास दोस्ती शायरी पसंद आएंगे |

खास दोस्त के लिए शायरी


खास दोस्त के लिए शायरी


कुछ दोस्त ज़िंदगी में इस कदर शामिल हो जाते हैं, 
अगर भूलना चाहो तो और याद आते हैं, बस जाते हैं वो दिल में इस कदर की, 
आँखे बंद करो तो सामने नज़र आते हैं

ज़िंदगी के सफर में
युही कदम मिलाते रहना,
हर गलत सही बात को समझाते रहना,
और मेरे लिए हमारी दोस्ती का रिश्ता
हमेशा निभाते रहना।

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, 
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो

फूलों की दोस्ती से काटों की दोस्ती बेहतर है, 
जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करती है

दोस्ती इंसान की ज़रूरत है किसी दिन आओ 
हमारी महफ़िल में, जान जाओगे ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है

ए दोस्त तु सबकुछ मांग ले,
तुझपर सब कुर्बान हैं…
बस एक जान मत मांगना,
क्योंकि तू ही मेरी जान हैं।

खास दोस्ती शायरी | दोस्त के लिए शायरी

खास दोस्त के लिए शायरी दो लाइन


ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती

कल रात खुदा ने पूछा, तू इतना दोस्तों में क्यूँ खोया है, 
तब अंदर से आवाज़ आयी, दोस्तों ने ही तो दी है खुशियां, 
प्यार करके तो हमेशा ये दिल रोया है 

न किसी से दुश्मनी है सबसे अपनी यारी,
तेरी सौतन तो पट गयी चल अब तेरी बारी

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त 

ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना, 
मैं रहूं ना रहूं मेरे दोस्तों को सलामत रखना
दोस्ती खूबसूरत है तुम ना मानो ये हकीकत है, 

शादी करने के लिए रूप और पैसे होना चाहिए!!
पर दोस्ती करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए!!
लोग रिश्ते नातो को दुनिया मान बैठे हैं..

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा। 

कहीं शाम है तो कहीं अंधेरा!!
मेरी हर खुशी में नाम है तेरा!!
बस तू मांग कर तो देख मेरे यार,
तेरी एक मुस्कान के लिए जान भी हाज़िर कर दूं
मेरा!!

खास दोस्त के लिए शायरी दो लाइन

खास दोस्ती शायरी



लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.

दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ, तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।


दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं, दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं ❤❤❤

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है दिलों पे दोस्ती की हुकमत है आपके प्यार की वजह से ज़िंदा हैं वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है..

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है.. 
जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

तेरे बग़ैर ना गुज़रेगी ज़िन्दगी ऐ दोस्त मैं क्या करूं ज़माने की दोस्ती लेकर

Final Words :- 

उम्मीद है की आपको खास दोस्त के लिए शायरी पसंद आयी होंगी | अगर आपको और भी खास दोस्ती शायरी चाइये तो हमारी वेबसाइट DigitalNitin.rocks पे सर्च कर सकते हो | 

अगर आपके पास भी  खास दोस्ती के लिए शायरी हो तो कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर जरूर करना | और इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना |
 
Thanks for Visiting...

इन्हे भी पढ़े:- 

Post a Comment